गाँव की वो लड़की
1. वो घर जहाँ सपने टपकते थे
राधा का घर गाँव के उस कोने में था जहाँ बारिश का पानी नाली बन जाता था। दीवारों पर लगे पुराने कैलेंडर और अम्मा का लाल चुनरी वाला फोटो ही उसकी दुनिया थी। पिता की खाँसी रात भर उसकी कॉपी पर गिरते बारिश की बूंदों से मिलकर एक अजीब सी धुन बनाती। "अम्मा, कल स्कूल के फीस के लिए मास्टरजी ने डाँटा," राधा ने एक शाम कहा, "कहते हैं, पैसे नहीं तो कॉपी-किताब रख लो।"
अम्मा ने चूल्हे की आग को हवा देते हुए कहा, "तू पढ़, बेटा। मैं कल शर्मा जी के खेत में मजदूरी कर लूँगी।Link
2. समाज का वो सवाल: "लड़की पढ़कर क्या करेगी?"
गाँव वालों की नजर में राधा "वो अनाथ लड़की" थी जिसका बाप बीमार था। पंचायत के दिन सरपंच ने उसकी माँ से कहा, "भाभी, लड़की को चरखा चलाना सिखाओ। शहर वाले सपने देखोगी तो जिंदगी भर रोएगी।" लेकिन राधा ने उसी शाम अपनी डायरी में लिखा: "मैं डॉक्टर बनूँगी। इनकी बातों को गलत साबित करूँगी।"
3. मिस प्रिया: वो शख्सियत जिसने बदल दिया सबकुछ
स्कूल की नई टीचर, मिस प्रिया, जिनके चश्मे के पीछे छुपी आँखों में दुनिया जीतने का जुनून था। एक दिन उन्होंने राधा की कॉपी पर लिखा: "तुम्हारे लेखन में दर्द है, लेकिन दर्द ही सबसे बड़ा टीचर होता है।" उन्होंने राधा को शहर की "युवा वैज्ञानिक प्रतियोगिता" के लिए तैयार किया। रात-रात भर केरोसिन लैंप की रोशनी में पढ़ते हुए राधा के हाथों में छाले पड़ गए, लेकिन वो रुकी नहीं।
4. वो दिन जब गाँव ने पहली बार ताली बजाई
प्रतियोगिता का नतीजा आया: राधा ने राज्य में प्रथम स्थान पाया। अखबार की हेडलाइन थी: "गरीबी को हराकर गाँव की बेटी ने रचा इतिहास!" स्कॉलरशिप मिली, पिता का ऑपरेशन हुआ, लेकिन उससे भी बड़ी जीत थी गाँव वालों का वो बदला हुआ नजरिया। सरपंच ने खुद स्कूल आकर कहा, "आज हमें फख्र है कि हमारी बेटी ने साबित किया कि लड़कियाँ किसी से कम नहीं।"
5. आज का राधा: ज्ञान की दीपक बनकर
आज डॉक्टर राधा गाँव के उसी स्कूल के पीछे "उजाला कोचिंग सेंटर" चलाती है, जहाँ 50 लड़कियों को मुफ्त पढ़ाया जाता है। उनकी डायरी का वो पन्ना आज भी फ्रेम करके टंगा है: "मैं डॉक्टर बनूँगी..."। पिछले साल जब उनकी एक छात्रा ने IIT क्रैक किया, तो राधा ने उसे गले लगाते हुए कहा, "देखा? एक बूंद से समंदर बनता है!"
-----------------------------------------------------------------------------
"क्या आपको यह कहानी पसंद आई? कमेंट में बताएँ और शेयर करें!"
People Also Ask
• गरीब लड़की कैसे पढ़ाई कर सकती है?
• लड़कियों की शिक्षा पर कहानी