उम्मीद की संभावना

                          गांव की कहानी        


हरिपुर नाम का एक गांव था यह गांव बहुत ही छोटा था जहां के लोग ज्यादातर खेती और पशुपालते थे और अपना जीवन यापन करते थे हरपुर गांव में सादगी और शांति के जैसे लोग निवास करते थे वहां किसी भी प्रकार की और शराब नहीं था इस गांव में एक अरुण नाम का एक लड़का रहता था जो बहुत ही ज्यादा गरीब था और वह बहुत ही ज्यादा मेहनती था और उसकी आंखों में एक अजीब सी चमक भी थी

 अरुण का परिवार बहुत ही गरीब था उसके पिता का नाम रामेश्वर था एक छोटे से किसान थे जो फसल का अच्छी तरीके से ना होना ही उनकी सबसे बड़ी समस्या थी जिसे वह हमेशा परेशान रहते थे और अरुण की माता का नाम शकुंतला था जो अपने घर के सभी काम को करती थी शकुंतला ने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए थे तथा शकुंतला की एक बेटी भी थी जिसका नाम राधा था राधा भी अरुण की तरह ही बहुत ही ज्यादा मेहनती थी लेकिन राधा की मुस्कान ने पूरे परिवार की खुशियां बनाए रखी

 अरुण का सबसे बड़ा सपना यह भी था कि वह पढ़ाई करें और वह सफल हो पर वह हमेशा सोचता रहता था कि गांव की हालत अभी बदल नहीं सकते क्योंकि गांव बहुत ही छोटा था और वहां पर पूरी तरह के संसाधन नहीं थे जो अरुण को पढ़ाई में मदद कर सकते हैं पर फिर भी अरुण अपनी पुरानी से पुरानी किताब को पढ़ता रहता था और उन्हें में खोया रहता था अरुण का स्कूल बहुत दूर था

                                                   


और उसे पैदल ही जाकर के अपने विद्यालय जाना पड़ता था जो कि उसके लिए बहुत ही दूर का सफल होता था जो रोज लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर के उसे जाना पड़ता था लेकिन अरुण कभी भी थक कर नहीं रुका था और रोज ही स्कूल जाता था क्योंकि अरुण जानता था कि शिक्षा के बगैर वह किसी भी सफलता को हासिल नहीं कर सकता है एक दिन जब उसकी अध्यापक को पता चला 

कि अरुण एक अच्छा छात्र है और उसके पास पढ़ने के लिए पूरी तरह से किताबें नहीं है तो उसे अध्यापक ने अपनी किताबें उसे दे दी इसके कारण अरुण ने उन किताबों की मदद से इतनी अच्छी पढ़ाई की जिससे कि वह पूरे स्कूल में टॉप आया और अपने गांव का नाम रोशन किया अरुण ने अपनी कड़ी मेहनत और साहस से सबको यह सिखाया कि अगर हम अपने मन से कुछ करने की इच्छा हो तो मुश्किल से मुश्किल भी रास्ता नहीं रोक सकता है और हम किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं और वह अपने गांव का एक आदर्श व्यक्ति बन गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.